Friday, November 30, 2012

अब तो चेतना ही होगा।

आम आदमी बीमारियों से हैरान है और नई-नई बीमारियो को देख और भुगत रहा है। जरा आप भी अपने आस-पास को देखे एक नए रोग की आहट समझ में आएगी। ये सभी बीमारिया मिलावट की है। नित नए युवा  भी अब सुगर के चपेट में आ रहे है। आखिर इसके जड़ में भी जाना होगा अपने खान-पान की निगरानी करनी ही होगी। गुर्दे फेल हो रहे है। फेफड़े रक्त साफ करते-करते हाफ रहा है।

आखिर कितनी सफाई शरीर की करे ये भी मिलावट के जहर को ख़त्म करते करते काम करना ही बंद कर देते है या फिर अपने को सक्षम पाते है। ऐसी हालात में हमें ही सचेत होना पड़ेगा। आज हमारे पड़ोस में भी रहने वाला दुकानदार बड़े ही विश्वाश के साथ विश्वश्घात कर रहा है। सब कुछ जान कर भी हमें और हमारे विश्वाश का कुछ लाभ के लिए हत्या कर देता है।

हमें अपने जीवन के लिए ही सही अब तो कुछ सचेत होकर समाज से मिलावट के जहर को मितान ही होगा और चेतना होगा।

No comments:

Post a Comment